Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अब सोलर प्लांट लगाने लीज पर ले सकेंगे किसानों की जमीन, डिस्कॉम के मार्फत डील

पाली। अब आम आदमी भी किसानों की बंजर व अनुपयोगी जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा सकेंगे। इसके लिए किसानों से जमीन लीज पर ली जा सकेगी। डिस्कॉम के मार्फत यह डील होगी।
-जिस भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगेंगे और वहीं से किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाएगी।
-जोधपुर डिस्कॉम के पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा आजीविका योजना के तहत प्लांट लगेंगे।
-बाड़मेर व जैसलमेर में निविदा हो गई है। अब तक प्रदेश में 22 हजार किसान इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
25 साल के लिए लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट
किसानों को अपनी बंजर एवं अनुपयोगी भूमि पर डवलपर्स के माध्यम से सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 820 सब स्टेशन चिन्हित किए हैं। किसानों को सोलर के माध्यम से अपने नजदीक के 33/11 जीएसएस से दिन में बिजली मिल सकेगी। राजस्थान में पोर्टल पर करीब 22 हजार कृषकों व जमीन धारकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पाली में करीब 120 सब स्टेशन चिह्ति किए गए हैं। जमीन मालिक किसान व डवलपर्स के बीच की डील डिस्कॉम करवाएगा।
किसानों व डवलपर्स के लिए बनाया पोर्टल
किसान व सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के इच्छुक डवलपर्स के लिए पॉर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर दोनों ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। किसान व जमीन मालिक को 25 सालों के लिए वार्षिक लीज शुल्क दिया जाएगा। हर दो साल में पांच प्रतिशत के हिसाब से यह दर बढ़ाई जाएगी। – प्रमोद टांक, एमडी, जोधपुर डिस्कॉम।