Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अब अपने बच्चों के लिए भी खोल सकते हैं बैंक अकाउंट

नई दिल्ली

अगर आपके घर में 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे हैं और उसके भविष्य को लेकर आप परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। पंजाब नेशनल बैंक इस बार आपके बच्चों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। इसके तहत पीएनबी बच्चों के लिए एक खास अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। इस खाते का नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट है। एसएफ का मतलब है सेविंग फंड। सबसे खास बात ये है कि बैंक इस सेविंग फंड अकाउंट को बच्चों के लिए इसलिए लाया है, ताकि बच्चों में बचपन से ही सेविंग करने की आदत पड़ सके। इस खाते पर पंजाब नेशनल बैंक बच्चों को कई खास सुविधाएं दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी कई खास खाते की सुविधा दी जाती है, जिसके जरिए आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *