मुंबई
अब्दु रोजिक इस वक्त बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। घर के अंदर और बाहर वह सभी के चहेते हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने उनकी खूब तारीफ की थी। 19 साल के अब्दु रोजिक के साथ कंटेस्टेंट कई बार बच्चों जैसा व्यवहार करते दिखे हैं। अब्दु ने बताया भी है कि वो बच्चे नहीं हैं बल्कि एक एडल्ट हैं। अब टीना दत्ता ने अब्दु को जबरन गले लगाया और उनके गाल पर किस किया जिससे अब्दु असहज नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद टीना दत्ता निशाने पर आ गई हैं।
टीना के व्यवहार से अब्दु दिखे परेशान
वायरल हो रहे वीडियो में अब्दु किचन के पास रखे कुर्सी पर बैठे रहते हैं। तभी टीना आकर उन्हें जबरन लगा लेती हैं और कहती हैं, ‘तुम्हारे पास से हमेशा अच्छी खुशबू आती रहती है।‘ अब्दु कहते हैं, ‘थैंक्यू।‘ इसके बाद टीना उनके गाल पर किस करती हैं। अब्दु उनका हाथ छुड़ाते हुए कहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने टाइट पकड़ा है वह उन्हें मार देंगी। टीना जब फिर से उन्हें गले लगाती हैं तो अब्दु मना कर देते हैं। इतना कहते ही अब्दु कुर्सी से उतरकर वहां से चले जाते हैं।