गांव डबलीराठान से किशोरी के अपहरण का बहुचर्चित मामला हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। डबलीराठान से 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण के बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलमान उर्फ मानी को सदर पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो कोर्ट में पेश कर 15 मई तक का पीसी रिमांड बढ़वाया। इस मामले में मुख्य आरोपी के दो सहयोगियों को पुलिस पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है। जांच अधिकारी सदर पुलिस थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि आरोपी सलमान उर्फ मानी (23) पुत्र सजवार खां निवासी वार्ड 1, डबलीराठान मौलवीबास की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की जा चुकी है। शेष तफ्तीश के लिए गुरुवार को मुख्य आरोपी की पीसी रिमांड अवधि बढ़वाई गई है। गौरतलब है कि 5 मई को दोपहर करीब 2 बजे सलमान उर्फ मानी डबलीराठान से एक नाबालिग बालिका का कार नम्बर आरजे 31 सीसी 3886 में अपहरण कर ले गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में अपहरण व जेजे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी व बालिका की तलाश के लिए एएसपी के निर्देशन में 12 टीमों का गठन किया गया। तलाश के दौरान 6 मई को अल सुबह करीब 4 बजे अजमेर में आॅटो चालक जाकिर हुसैन निवासी लौहाखान की ओर से बताए गए हुलिए व दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ मानी को पकड़ अपहृत बालिका को दस्तयाब कर लिया। अपहृत बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान उर्फ मानी से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद करने के अलावा 1 लाख 29 हजार 370 रुपए की नकदी, दो मोबाइल फोन, आइडी, कपड़े तथा बीकानेर से अजमेर जाने के लिए स्लीपर बस का टिकट जब्त किया। साथ ही बालिका के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी सलमान उर्फ मानी के सहयोगी मोहम्मद रफी (27) पुत्र मोहम्मद्दीन जोइया निवासी वार्ड 1 डबलीराठान मौलवी बास तथा अमन खान (21) पुत्र सरदार खां निवासी वार्ड 19 डबलीराठान मौलवी बास को गिरफ्तार कर लिया।