अपराध पर नियंत्रण और लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश
by seemasandesh
जिला पुलिस अधीक्षक ने ली हनुमानगढ़ सेक्टर की अपराध समीक्षा बैठक हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने शनिवार को हनुमानगढ़ सेक्टर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। एसपी ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्रवाई करने सहित कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए। विशेषकर नशे के नेटवर्क के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी कार्यालय के सभागार में हनुमानगढ़ सेक्टर के पुलिस अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। एसपी ने लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों का निस्तारण, महिलाओं व बालकों पर अत्याचारों को रोकने, नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, एससीएसटी प्रकरणों का तुरंत निस्तारण, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी करने, हार्डकोर अपराधियों को समय-समय पर पाबंद करने, चोरी-नकबजनी की वारदातों पर अंकुश के लिए प्रभावी गश्त करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। अपराध में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में अभियोजन पत्र पेश करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सीएलजी व पुलिस मित्रों के साथ बैठक कर बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उचित तरीके से प्रभावी नाकाबंदी कराई जाए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले दरोगा से ही थाना चलवाया जाएगा। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जाएं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करें। थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। बैठक में एएसपी जस्साराम बोस, डीएसपी रमेश माचरा, पुष्पेन्द्रसिंह, जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण, महिला थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई, संगरिया थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा, डीएसटी प्रभारी बिशन सहाय सहित हनुमानगढ़ सेक्टर के अन्य पुलिस अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।