Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अपने हक का पानी लेने के लिए उमड़े धरतीपुत्र

  • सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन, वक्ता बोले, पानी लिए बगैर नहीं जाएंगे घर
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भाखड़ा नहरों में 1800 क्यूसेक पानी चलाने की मांग को लेकर भाखड़ा के साथ गंगनहर और आईजीएनपी के किसानों ने शुक्रवार को पूर्व घोषणानुसार सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि पानी लिए बगैर किसान यहां से नहीं हिलने वाला। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ. सौरभ राठौड़ ने कहा कि पानी लिए बगैर हम यहां से नहीं जाएंगे। इसके लिए चाहे हमें कुछ भी क्यों न करना पड़े। राठौड़ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए इसे पूरी तरह से सिंचाई महकमे के अधिकारियों की गफलत बताया। उन्होंने कहा कि भाखड़ा क्षेत्र के किसानों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। भाखड़ा इलाका पूरी तरह से कॉटन बेल्ट है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की गफलत के चलते भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पानी न मिलने से नरमा-कपास की बिजाई अभी तक नहीं हो पाई है। पूर्व में गेहूं की फसल भी उस तरह की नहीं हो पाई जिस तरह की किसान को उम्मीद थी। अब किसानों ने नरमा-कपास की फसल पर आस लगाई थी लेकिन सिंचाई विभाग के निकम्मेपन के चलते भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा। अधिकारियों की ओर से बार-बार यह कहा जा रहा है कि राजस्थान फीडर में रिलाइनिंग का काम चल रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी चाहें तो सरहिंद फीडर से भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी दे सकते हैं लेकिन सिंचाई महकमे के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से सिंचाई महकमे के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं तो उसी तरह से किसान भी अपने हिस्से का सिंचाई पानी लेने के लिए कटिबद्ध है और सिंचाई पानी लेकर ही जाएगा। रणजीत सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंचाई महकमे के अधिकारी इस तरह की हठधर्मिता से बाज आएं। सभा को संतवीर सिंह, रायसिंह जाखड़, गगनदीप सिंह, राजेश जाखड़, रणवीर, प्रगटसिंह, सरदूल, सुखराज मान, यादवेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। गौरतलब है कि सिंचाई पानी चलाने की मांग को लेकर भाखड़ा क्षेत्र के किसानों की ओर से पिछले पांच दिनों से सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष बेमियादी पड़ाव डाला हुआ है।