Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अपने रोल को लेकर सवाल पूछने पर मुझे अड़ियल कहा गया: अभिनेत्री संध्या मृदुल

अभिनेत्री संध्या मृदुल ने बताया है कि एक बार अपने रोल के बारे में सवाल पूछने पर उन्हें अड़ियल कहा गया था। उन्होंने कहा, “मुझसे बोला गया…’आपको रोल से क्या मतलब है? (प्रोजेक्ट में) 6 गाने हैं। आपको हीरो के साथ रोमांस करना है’।” बकौल संध्या, ज़ोर देने पर उनकी सेक्रेटरी से कहा गया ‘यह सवाल क्यों कर रही है?’