अनूपगढ. श्रीगंगानगर जिले में एनडीआरएफ के द्वारा कमांडेंट वीवी एन प्रसना और जिला कलेक्टर सौरव स्वामी के संयुक्त निर्देशन एवं योगेश कुमार मीना एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन में सभी उपखंड, तहसील स्तर में 15 दिन तक आपदा प्रबंधन कौशल को सिखाया जा रहा है।
एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद भाटी ने बताया कि शुक्रवार को अनूपगढ़ के व्यापार मंडल में जिले का परिचय एवं आपदा आधारित जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ,6 बटालियन के द्वारा इस कार्यक्रम के तहत जिले की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभावों को कम करने और उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।