हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत मक्कासर के पांच केएनजे की रोही में अधेड़ उम्र के शख्स ने टाली के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जंक्शन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप मर्ग दर्ज की है। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस के अलावा रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मक्कासर के सरपंच बलदेव सिंह ने शनिवार सुबह जंक्शन थाना पुलिस को सूचना दी कि मक्कासर के पास पांच केएनजे की रोही में रेलवे लाइनों के पास लीलूराम (55) पुत्र हरीराम नायक निवासी रामपुरा मटोरिया ने टाली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतरवाया। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि लीलूराम मानसिक रूप से बीमार था। मृतक अपने बेटे के ससुराल में गांव मक्कासर आया हुआ था। इसी दौरान उसने गांव के पास टाली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार इस संबंध में मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।