जिला स्तरीय जनसुनवाई में की लिखित शिकायत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। वार्ड में चौकी बनाकर किया गया अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर टिब्बी के वार्ड 14 निवासी अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। लालचंद पुत्र लिछमणराम कुम्हार ने आरोप लगाया कि टिब्बी के वार्ड 14 में पुलिस थाना के नजदीक सुन्दरराम, सतवीर, विनोद, सुरेश पुत्र रामजीलाल ने चौकी, रैम्प, धमाका कुई का गड्ढा आदि का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। अब तक वह प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित में शिकायत कर चुका है। अनगिनत बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट चुका है लेकिन अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि उसे चार माह पहले यह आश्वासन दिया गया था कि जब गली पक्की होगी तो अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। वर्तमान में पिछले पांच दिन से इस गली में जेसीबी चल रही है लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा। उसे गुमराह किया जा रहा है। उसने इस बारे में टिब्बी एसडीएम व नगर पालिका ईओ से बात तो उन्होंने अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन तो दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लालचंद कुम्हार ने जिला कलक्टर से मांग की कि वार्ड में हुआ अतिक्रमण हटवाने के लिए टिब्बी एसडीएम व नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया जाए।