ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिले के सभी 269 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित हुई। विभिन्न ग्राम पंचायतों पर जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया था। जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई की। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने गांव जोड़कियां में जनसुनवाई की। इस दौरान एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, बीडीओ यशपाल असीजा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविरों में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने पर जोर रहा। जनसुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर के अलावा पीएचईडी, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने हिस्सा लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया। एसडीएम और विकास अधिकारियों ने भी जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज करने तथा आवेदक को रसीद दिए जाने की व्यवस्था की गई। सभी परिवेदनाओं को जनसुनवाई से तीन दिवस के भीतर सम्पर्क पोर्टल पर इंद्राज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से किया जाएगा। इसी क्रम में जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत सतीपुरा में सरपंच जसपाल कौर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई। इसमें नोडल प्रभारी अधिकारी सुनीता शर्मा की ओर से लोक जनसुनवाई में होने वाले कार्यांे एवं आमजन की समस्याओं का निराकरण किए जाने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुशील झोरड़, वरिष्ठ सहायक ममता कुमारी, कम्प्यूटर आॅपरेटर मंगलसिंह, सरपंच प्रतिनिधि गुरलाल सिंह, पटवारी वासुदेव, कृषि पर्यवेक्षक राकेश बिश्नोई, ई-मित्र संचालक प्रजोतसिंह, आईसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।