अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने उत्तर प्रदेश के खुर्जा, हरियाणा के पलवल व फरीदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद व वडोदरा समेत अन्य शहरों में पीएनजी का दाम 5.06/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर तक घटा दिया है। वहीं, एटीजीएल ने देश के 21 शहरों में सीएनजी की कीमतों में 8.13/किलोग्राम तक की कटौती की है। नई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं।