Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अडानी समूह का यह स्टॉक रॉकेट की तरह भर रहा उड़ान, तेजी का है बांग्लादेश से कनेक्शन 

नई दिल्ली

अडानी समूह के कई स्टॉक ने इस साल निवेशकों ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में अडानी पावर भी शामिल है। बुधवार को कंपनी के नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों के दौरान अडानी पावर के शेयरों में 6.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इन दो दिनों में कंपनी के एक शेयर की कीमत 390 रुपये से बढ़कर 416 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। आइए जानते हैं इस तेजी का बांग्लादेश से क्या कनेक्शन है? 

पिछले दिनों अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि इस साल पूर्वी भारत में एक कोयले से चलने वाले प्लांट से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात शुरू करने की योजना बनाई गई है। गौतम अडानी के ट्वीट के मुताबिक झारखंड स्थित 1600 मेगावाट की गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 को देश के विजय दिवस तक चालू करने की तैयारी है। इसी के बाद अडानी पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।