अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में निकलेगी शोभा यात्रा, समापन पर मिलेंगे उपहार
by seemasandesh
सजीव झांकियां होंगी खास आकर्षण, अग्र संस्थाओं का मिल रहा सहयोग श्रीगंगानगर । महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा रामलीला मदान से 26 सितंबर सोमवार दोपहर 3:00 बजे आरंभ होगी। शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संस्थाओं के लोग शोभायात्रा में केसरिया ध्वज लेकर चलेंगे। लगभग 30 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। महाराजा अग्रसेन और मां लक्ष्मी सहित अनेक सजीव झांकियां इस खास आकर्षण होंगी। यह जानकारी अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर बंशीधर जिंदल, महामंत्री रामगोपाल पांडूसरिया और शोभायात्रा के संयोजक राजीव खेतान ने श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान दी। समिति अध्यक्ष इंजीनियर जिन्दल ने बताया कि सभी संस्थाओं द्वारा घर-घर जाकर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए समाज के लोगों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। शहर की अनेक संस्थाओं और प्रतिष्ठानों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। रास्ते भर में पुष्प वर्षा भी की जाएगी। पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों को लॉटरी कूपन दिए जाएंगे । मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा महावीर दल मंदिर में विसर्जित होगी और इसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी। समापन अवसर पर सम्मान समारोह भी रखा गया है। इसमें शोभायात्रा में सहयोग करने वाली संस्थाओं और महानुभावों का सम्मान किया जाएगा। शोभा यात्रा से पहले 24 सितंबर की शाम 7:00 बजे श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में सहभोज भी रखा गया है। इसके लिए निमंत्रण पत्र नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रवक्ता राजकुमार जैन, पवन जैन,सुशील सिंगल, अमित गोयल आदि भी उपस्थित रहे।