Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अगुट को हरा कर अल्कराज बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

बार्सिलोना (वार्ता). स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने बार्सिलोना ओपन टेनिस टूनार्मेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-3,7-5 से हरा कर खिताब सुरक्षित रखने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया।
क्वार्टर फाइनल में गत विजेता अल्कराज का मुकाबला स्पेन के ही अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना होगा, जिन्होंने एमिल रूसुवुओरी को 6-4, 7-5 से हराया है।
दूसरी ओर, स्टेफानोस सिटसिपास ने डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला एलेक्स डी मिनौर से होगा, जिन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव ने वॉकओवर दिया वहीं कैस्पर रूड 15वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरंडोलो से 7-6 (5), 6-3 से हार गये। सेरंडोलो का मुकाबला अब 12वीं वरीयता प्राप्त डेनियल इवांस से होगा।
इस बीच चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने योशीहितो निशिओका को 6-1, 4-6, 6-3 से हराकर इस सत्र में सातवीं बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सिनर का अगला मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से होगा, जिन्होंने कैमरन नॉरी को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया।