अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने कहा है कि अगर उन्हें फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (2001) का ऑफर अब मिला होता तो वह कई सवाल करतीं। उन्होंने कहा, “मैं स्टॉकिंग के बिल्कुल खिलाफ हूं, मुझे सही नहीं लगता। समाज स्टॉकिंग को गलत नहीं मानता। मुझे लगता है कि गलत चीज़ को सही दिखाने के लिए हमारी फिल्में ज़िम्मेदार हैं।”