Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अगर ‘रहना है…’ अब ऑफर होती तो कई सवाल पूछती; किसी को स्टॉक करना सही नहीं: दीया

अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने कहा है कि अगर उन्हें फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (2001) का ऑफर अब मिला होता तो वह कई सवाल करतीं। उन्होंने कहा, “मैं स्टॉकिंग के बिल्कुल खिलाफ हूं, मुझे सही नहीं लगता। समाज स्टॉकिंग को गलत नहीं मानता। मुझे लगता है कि गलत चीज़ को सही दिखाने के लिए हमारी फिल्में ज़िम्मेदार हैं।”