Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘अखबार की सुर्खियां पढ़कर मन नहीं बनाना चाहिए’, गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर बोले सचिन पायलट

जयपुर
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। कोच्चि में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि ये तो समय बताएगा कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा। पायलट ने कहा कि आने वाले समय में क्या होगा। हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। क्योंकि 24 सितंबर से नामांकन होंगे और 30 तक नामांकन भर सकेंगे। मधुसूदन मिस्त्री है चुनाव अभियान के अध्यक्ष उन्होंने भी कहा है कि जो व्यक्ति चाहता है अध्यक्ष बनना अपना नामांकन भर सकता है। अनेक राज्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने। अंतिम निर्णय राहुल गांधी को ही लेना है। कांग्रेस जनों की जो मंशा है वह पीसीसी के माध्यम से एआईसीसी पहुंच चुकी है। अंतिम निर्णय राहुल गांधी का रहेगा। लेकिन हमें इंतजार करना चाहिए कि कौन व्यक्ति नामांकन भरता है। लेकिन देश में इकलौती पार्टी कांग्रेस है जहां पर चुनाव इस तरह के हो रहे हैं।