Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अंतरराज्यीय एटीएम लूट गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

दौसा। मानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई मानते हुए अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन व वृताधिकारी दीपक कुमार मीना के निदेर्शानुसार स्पेशल पुलिस टीम का थाना प्रभारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में गठन किया गया। पुलिस टीम ने एटीएम चोरी को लेकर पूरे क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन चलाया।
सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपियों की तलाशी की गई और पुलिस टीम सीकर तक पहुंच गई। जहां एक शातिर बदमाश आरोपी तेजपाल सिंह उर्फ कालू राजपूत (26) निवासी गांवड़ी थाना पाटन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर सीकर के जंगलों में तीन दिन तक सर्च आॅपरेशन चलाकर दो एटीएम मशीनें बरामद की गई। पुलिस ने एटीएम लूट गैंग का खुलासा करते हुए अब तक तीन मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले अंतर राज्यीय एटीएम लूट गैंग शातिर बदमाश है।
गौरतलब है कि सिकराय एसबीआई बैंक के एटीएम लूट की घटना के दौरान बदमाशों ने रात्रि में मौजूद होमगार्ड के साथ मारपीट का हाथ पैर बांधकर गए थे और करीब 10 लाख रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़कर पिकअप में डालकर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने करीब 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और बदमाशों की गिरफ्तारी व वारदात को खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
तीन दिन तक सीकर के जंगलों में चला सर्च आॅपरेशन अभियान
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर एटीएम मशीन की सीकर के जंगलों में सर्च आॅपरेशन अभियान चलाया गया। जंगल में बने कुंओं की तलाशी की गई। पुलिस ने दस कुंओं की तलाशी की गई। जहां पर पुलिस टीम को दसवें कुएं में एटीएम मशीन है पड़ी होने की जानकारी मिली। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने कुएं मे देखा तो कुएं में 5 फीट का पानी भरा हुआ था। जिसको ग्रामीणों के सहयोग से पानी को बाहर निकालकर देखा तो कुएं में दो एटीएम मशीनें दिखाई दी। पुलिस टीम एटीएम से निकाली गई नगदी व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
लूट गैंग पर 21 थानों में मारपीट व लूट के मामले दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि एटीएम लूट गैंग के मामले में तीनों आरोपी शातिर बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं। जो आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। एटीएम लूट में तेजपाल सिंह राजपूत थाना कोतवाली झुंझुनूं, कोतवाली जयपुर, गुढ़ा गौंड़जी, नरनौल शहर, पाटन, रामगंज अजमेर, नीमकाथाना, नीमराना, खेतड़ी़ नवलगोढ व धोद सहित 21थानों में अलग अलग गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।