श्रीगंगानगर. डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इन दिनों अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता की स्टेट टीम के लिए सलेक्शन ट्रायल चल रहा है। इस ट्रायल में तीस खिलाड़ी चुने गए हैं। इन तीस खिलाड़ियों में से पंद्रह को अंतिम तौर पर स्टेट टीम में खेलने के लिए चुना जाएगा। इन पंद्रह खिलाड़ियों के चयन के लिए जिले में 27 और 28 फरवरी को लीग मैच खेले जाएंगे। इस लीग मैच में जो खिलाड़ी सबसे बेस्ट परफोर्मेंस देगा उसे ही अंतिम पंद्रह में स्थान मिलेगा। चयन ट्रायल का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाया गया था।

खिलाड़ियों को जानकारी देते कोच।
डीसीए के कोच ने लिया ट्रायल
यह चयन ट्रायल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच धीरज शर्मा, सीनियर खिलाड़ी जोबन प्रीत सिंह, शिशपाल सिंह राठौड़ और चंद्रशेखर यादव ने गुरुवार को इन खिलाड़ियों की बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग आदि पर पैनी नजर रखी। इनमें बेस्ट तीस खिलाड़ियों काे चुना गया। इन खिलाड़ियों में से चयनित तीस खिलाड़ियों की दो टीमें बनाई जाएंगी। ये टीमें क्रिकेट मैच खेलेंगी। इसमें अच्छी परफोर्मेंस वाले खिलाड़ियों को अंतिम तौर पर स्टेट लेवल पर खेलने वाली जिले की अंडर 14 टीम में शामिल किया जाएगा।
बिहाणी क्रिकेट एकेडमी और सूरतगढ़ में होंगे मुकाबले
ये मुकाबले जिला मुख्यालय की बिहाणी क्रिकेट एकेडमी और सूरतगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में मैच होंगे। इन मैच में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुने जाएंगे। आलराउंडर की परफोर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विनोद सहारण ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। 27 और 28 मार्च को इनके मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके बाद अंतिम पंद्रह खिलाड़ी चुने जाएंगे।